Raebareli: रोड पर साइकिल सवार नहीं हैं सुरक्षित, वाहन ने छात्र को रौंदा, परिजनों में मातम

यूपी के रायबरेली में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। बेलगाम दौड़ते वाहन ने एक घर का चिराग बुझा दिया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 11:08 PM IST

Raebareli: जनपद में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। बछरावां थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़कर घर जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

हादसा बछरावां थाना क्षेत्र में वन विभाग के सामने हुई। मृतक छात्र की पहचान अतुल (12 वर्षीय) पुत्र अंजनी बिशुनपुर निवासी के रूप में हुई है।

रायबरेली में करोड़ों रुपयों की बर्बादी, किसानों की उम्मीदें टूटीं; जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार छात्र साइकिल से बछरावां अपने घर बिसुनपुर जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे वाहन ने छात्र की जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाबत जांच करती पुलिस

 7 वीं क्लास का छात्र था मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अतुल कस्बे के बाबा माधव दास में कक्षा 7 का छात्र था। जानकारी के अनुसार  परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।

मृतक छात्र (फाइल फोटो)

 

Raebareli Crime: रात के अंधेरे में रायबरेली में हुई चाकूबाजी, इलाके में दहशत; जानें पूरा मामला

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। छात्र के पिता ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वाहन चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • Raebareli,

Published : 
  • 6 January 2026, 11:08 PM IST