हिंदी
नववर्ष की रात थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चौहान मार्केट में हुई चाकूबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में विलंब का आरोप लगाया है।
रायबरेली में हुई चाकूबाजी
Raebareli: नववर्ष की रात थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चौहान मार्केट में हुई चाकूबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में विलंब का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह वारदात 31 दिसंबर 2025 की रात लगभग 12 बजे हुई थी। हमलावरों ने चाकू से हमला किया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने डायल 112 और थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस की ओर से तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Video: सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में वेतन संकट से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रशासनिक चुप्पी पर उठा सवाल
पीड़ितों का आरोप है कि मुकदमा 2 जनवरी 2026 की शाम करीब 5 बजे दर्ज किया गया। उनका कहना है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद 24 घंटे से अधिक समय तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़ितों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस ने मात्र खानापूर्ति के लिए एफआईआर दर्ज की, जबकि आरोपी अब तक गिरफ्तारी से बच रहे हैं।
पीड़ितों ने कहा कि पुलिस की देरी और त्वरित कार्रवाई न होने के कारण आक्रोश बढ़ गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि नामजद अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। पुलिस पर आरोप है कि अगर तुरंत कार्रवाई की जाती, तो आरोपियों की गिरफ्तारी संभव थी और घायलों को भी राहत मिलती।
बदायूं में महिला की हत्या का खुलासा; दो सगे भाई गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार पुलिस की सख्ती और जिम्मेदार कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस की देरी के कारण कई लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़ितों ने जोर देकर कहा कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हों, ताकि इलाके में शांति कायम रहे और न्याय मिल सके।