Raebareli Crime News: आवासीय परिसर के कमरों में चोरों ने तोड़े ताले, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली के लालगंज स्थित मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में रविवार को सुबह उसे समय हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। रायबरेली के लालगंज स्थित मॉडर्न रेल कोच कारखाने के आवासीय परिसर में रविवार को सुबह उसे समय हड़कंप मच गया। जब बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। टाइप-2 क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन से अधिक घरों को चोरों ने निशाना बनाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोरी की घटना उन घरों में हुई, जिनके परिवार छुट्टियों में बाहर गए हुए थे।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।फिलहाल चोरी में हुए नुकसान का सटीक आंकलन नहीं हो पाया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस और रेल कोच फैक्ट्री के आरसीएफ विभाग की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

चोरियों का सिलसिला लागातार जारी

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आवासीय परिसर में चोरियों का सिलसिला लागातार जारी है। पिछले साल अगस्त में और उसके एक सप्ताह के भीतर 25 घटनाओं में चोरी की वारदात का अब तक राजफाश नहीं हो सका है।

वहीं इस साल अप्रैल महीने में भी एक बार फिर चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया था। चोरों ने तीनों बंद घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया व आसानी से निकल गए और परिसर की सुरक्षा में लगे आरपीएफ व सैनिक कल्याण निगम के पूर्व सैनिकों को भनक तक नहीं लगी।

घटना की भनक तक नहीं

यहाँ रहने वाले कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे किसी कर्मचारी के यहां अगर कोई मेहमान आता है तो परिसर में प्रवेश से पहले उससे पूछताछ व तरह तरह की सतर्कता बरती जाती है, लेकिन जहां सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बरतनी चाहिए वहां उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगती।

मामले की जांच कराए जाने की बात

इतनी बड़ी संख्या में चोरी का का होना रेलकोच की सुरक्षा गार्ड्स की नाकामी को साबित कर रही है। यहां रहने वाले भयभीत हैं कि सरकारी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड्स के होते हुए इतने सारे घरों में चोरी कैसे हो गई। इस मामले में आधुनिक  रेल कोच फेक्ट्री के प्रबन्धको द्वारा मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 June 2025, 12:20 PM IST