

रायबरेली में रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, थाना क्षेत्र में स्थित औघड़ आश्रम के सामने रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक घटना सामने आई।
थाना भदोखर
Raebareli: रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में रायबरेली ऊँचाहार रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र में स्थित औघड़ आश्रम के सामने रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक घटना सामने आई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज शुक्रवार को ट्रेन से कटकर 20 वर्षीय ललित यादव की मौत हो गई। ललित ग्राम चौतरहा मजरे जरीयारी का रहने वाला था। वह स्वर्गीय अमर बहादुर यादव का पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही मुंशीगंज चौकी इंचार्ज अनुज कुमार तोमर पीआरबी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि ललित एक मिलनसार और हंसमुख युवक था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह नरहि चौराहा पर फॉर्च्यून की दुकान चलाता था। अविवाहित ललित अपने परिवार का पालन-पोषण जनरल स्टोर की दुकान चलाकर करता था।
ग्रामीणों के अनुसार, ललित एक मिलनसार और हंसमुख युवक था। वह दुकान पर ग्राहकों से हमेशा हंसकर बात करता था। रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में उसके शव की बरामदगी से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों में भी उसके निधन का गहरा सदमा है।
अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार
वहीं थाना महराजगंज क्षेत्र में अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तो को चंदापुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आज थाना चन्दापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध वसूली करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। चन्दापुर चौराहे पर ऑटो-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली किये जाने के मामले में सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद चंदापुर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वादी इश्तियाक पुत्र अली हसन की तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तगण गोविंद कुमार उर्फ गोविंदा पुत्र शीतला प्रसाद निवासी वार्ड सं 1 गांधी नगर थाना महराजगंज, शैलेंद्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी पूरे सधई मजरे अतरेहटा थाना महराजगंज को अवैध वसूली के 3700 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को उनि रवि पंवार, आ देवेन्द्र कुमार, होoगाo रुद्रनारायन थाना चन्दापुर ने गिरफ्तार किया।