

रायबरेली में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर मतीनगंज में पेड़ गिरने से हाईवे बंद हुआ, वहीं लालगंज में जलभराव से परेशान व्यापारियों ने नाव चला कर प्रशासन के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
बारिश ने खोली नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बारिश ने जनपद में चारों और अफरा तफरी का माहौल बना दिया है, जिससे राहगीर काफी परेशान है। बरसात जो लोगों को बेहद ही पसंद है और जो गर्मी से राहत देता है, आज वह बरसात रायबरेली जनपद में आफत बनकर उबर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लालगंज कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई। इस बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। मामूली बरसात के बाद ही मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। मिली के अनुसार खासकर मेन रोड़ से सर्राफा मंडी रोड और गुरबक्शगंज चौराहे से लेकर डाक घर तक की सड़क पर पानी भर गया। जलभराव से परेशान दुकानदारों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया।
सड़क पर जमा पानी में एक छोटे से रबर बोट में बैठकर दुकानदार प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। एक दुकानदार ने हाथ में वाइपर थाम रखी थी, मानों पानी में नाव चला रहे हों, जबकि दूसरे ने छतरी से बारिश से बचने का प्रयास किया। यह दृश्य नगर पंचायत की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
व्यापारियों का कहना है कि हर बार मामूली बारिश में बाजार की सड़कें तालाब बन जाती हैं। जिससे उनका व्यापार प्रभावित होता है। बता दें कि ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। किराना व्यापारी बउवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। व्यवसायी गोपालजी गुप्ता ने कहा कि अगर बरसात से पहले नालियों की मरम्मत और सफाई कराई जाती तो यह स्थिति नहीं आती।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत स्वच्छता रैंकिंग में खुद को अव्वल बताने में लगी रहती है जबकि हकीकत इसके उलट है। लोगों का कहना है कि समय रहते जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है। व्यापारी मोहम्मद अखिल, पंकज गुप्ता, शिवम, अंशु गुप्ता, कृष्ण गुप्ता आदि ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
वहीं बारिश के चलते गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज बाजार में नगर पुलिया के पास एक पेड़ अचानक गिर गया जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई राहगीर पेड़ की जद में नहीं आया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घंटों मशक्कत के बाद पेड़ को हाईवे से हटाया गया जिससे यातायात बहाल हो गया।