

चन्दापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर पुलिस
रायबरेली: चन्दापुर थाना क्षेत्र के मऊ नहर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक अन्य साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जहाँ पोस्टमार्टम किया जाएगा। मऊ चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक साइकिल सवार की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो जाना पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊ चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक साइकिल सवार की अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के घटोरवा निवासी राजेंद्र तिवारी पुत्र द्वारिका प्रसाद रूप में हुई है। वही बाइक सवार की पहचान शिव पुत्र भवानी प्रसाद निवासी कैडॉवा के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज भेजा। वहीं मृतक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गए है।
घटना के समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने साइकिल सवार राजेंद्र तिवारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार राजेंद्र (उम्र43)की मौके पर ही मौत हो गई व हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
किशोरी को सांप ने काटा
उन्नाव जिले मौरावा थाना क्षेत्र के सभा खेड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गुरूवार की रात करीब ढाई बजे 11 वर्षीय किशोरी सोनम को सांप ने काट लिया। सोनम सुरेंद्र की पुत्री थी। परिजन उसे पहले खीरों थाना क्षेत्र के दुकनहा गांव में झाड़-फूंक के लिए ले गए। जब किशोरी की हालत में सुधार नहीं हुआ, तब सुबह साढ़े पांच बजे उसे खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मनोज मिश्रा ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, सर्प दंश के मामलों में तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेना जरूरी होता है।