

रायबरेली में आयोजित हुए रोजगार मेले में 60 प्रतिभागियों को रोजगार मिला। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
रायबरेली: जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में बप्पा देवतादीन अग्रहरि आईटीआई, शंकर नगर, मुराई बाग, डलमऊ, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्वेसकॉर्प लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से 60 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र वैश्य, प्रबंधक व राम निवास वैश्य, राजन त्रिपाठी, राम गोपाल वैश्य अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, कीर्तिमान, महेन्द्र सिंह, प्राचार्य, विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी, रायबरेली की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
रायबरेली के प्रयास की सराहना
मुख्य अतिथि राम निवास वैश्य द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के प्रयास की सराहना की गयी और यह आशा व्यक्त की गयी कि कार्यालय द्वारा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके। संस्थान के प्राचार्य कीर्तिमान महेन्द्र सिंह द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मेले के सफल आयोजन में सहयोग
संस्थान के शक्तिमान, शैलेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र बहादुर सिंह, राम बिहारी बाजपेई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, विजय कुमार, रामेन्द्र कुमार पाण्डेय (वाई0पी0) द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए अभ्यर्थी करें आवेदन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रधानाचार्य ने बताया है कि अधिशासी निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ द्वारा जनपद के 5 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं 2 पी०पी०पी० संस्थान एवं 17 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म आवेदन 12 मई 2025 से प्रारम्भ हो गया है।
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन
जानकारी के मुताबिक, अभ्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 22 जून 2025 रात्रि 12:00 बजे तक बढ़ायी गई है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र https://scvtup.in पर आवेदन कर सकते है। जिसमें सामान्य व पिछडा वर्ग हेतु 250 रु शुल्क एवं अनु० जाति ,अनु० जनजाति हेतु शुल्क 150 रु० निर्धारित है। अधिक जानकारी हेतु नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० गोरा बाजार रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।