

प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने रायबरेली दौरे के दूसरे दिन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। पढिये पूरी खबर
प्रमुख सचिव ने किया कान्हा गौशाला त्रिपुला का निरीक्षण
रायबरेली: नोडल अधिकारी जनपद प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू द्वारा आज कान्हा गौशाला, त्रिपुला रायबरेली का निरीक्षण किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के समय कान्हा गौशाला में 454 निराश्रित गोवंश संरक्षित है, तथा 47 गौ सेवकों को 95 निराश्रित गोवंश मुख्यमंत्री गोवंश सुपुर्दगी योजनान्तर्गत गोवंश सुपुर्दगी में दिये गये, की विस्तृत जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुभार द्वारा दी गयी।
प्रमुख सचिव द्वारा गौशाला में संरक्षित गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया, गौशाला में भ्रमण व निरीक्षण के दौरान गोवंश तथा छोटे बछड़ों हेतु अतिरिक्त केटल शेड का निर्माण कराने,एकत्रित गोबर के निस्तारण व उपयोग हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद के साथ साथ गोबर से पेन्ट बनाने की औद्योगिक इकाई प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करने सहित स्वयं सेवी संस्थाओं को आमंत्रित कर योगदान लेना आदि बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला की नियमित अनुश्रवण करने, ग्राम प्रधान व सचिव को बेहतर साफ-सफाई, अतिरिक्त मुसा भण्डारण व संग्रहण, लू से बचाव हेतु उपाय, ताजा पानी व हरे चारे की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण व गौसेवक उपस्थति रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग एल वेंकटेश्वर लू ने बीते शुक्रवार को रायबरेली के विभिन्न विभागों का दौरा किया था। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित भी किया था। इसके बाद वह ग्राम पंचायत खुर्रमनगर में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन लिये लगाई गई। ग्राम चौपाल में पहुंचे थे और गांव का विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से सीधे तौर पर बात की थी।
इस दौरान ग्रामीणों ने एक-एक करके जमीनी स्तर की समस्याओं को उनसे अवगत कराया इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी मुंह छुपाते नजर आए थे। प्रमुख सचिव द्वारा आईटीआई के आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्षाओं निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण निगम और जांच एजेंसी आर आई डी द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली थी।