तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव की तैयारियां पूरी, 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर में होगा भव्य आयोजन

गोरखपुर महोत्सव 2026 के अंतर्गत लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने जा रहा तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ, एनवायरनमेंट एवं इको-टूरिज्म फिल्मोत्सव इस बार और भी खास होने वाला है। 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढिए पूरी खबर

Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव 2026 के अंतर्गत लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने जा रहा तीन दिवसीय वाइल्ड लाइफ, एनवायरनमेंट एवं इको-टूरिज्म फिल्मोत्सव इस बार और भी खास होने वाला है। 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

क्या है पूरी खबर?

आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में होगा। खास बात यह है कि फिल्मोत्सव में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकेंगे। फिल्मोत्सव का उद्घाटन लोकप्रिय सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला करेंगे। यह आयोजन गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन और गोरखपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल फिल्मों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि प्रकृति और मानव के रिश्ते को समझने की एक सशक्त पहल है।

कांग्रेस का नगर निगम पर हल्ला बोल, गंदे पानी, सड़कें और रैन बसेरों की समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी

फिल्मों का प्रदर्शन

प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव और हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ. अनिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष फिल्मोत्सव में जैक्सन वाइल्ड 2024 लिगेसी अवार्ड से सम्मानित एवं तीन बार ग्रीन ऑस्कर विजेता प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फिल्म निर्माता-निर्देशक माइक हरिगोविंद पाण्डेय की चयनित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये फिल्में वन्यजीवों, उनके प्राकृतिक आवास, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को प्रभावी और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करेंगी।

भारतीय बाजार में टाटा की बड़ी पेशकश, लेकिन कीमत और फीचर्स ने बढ़ाई उत्सुकता, जानिए क्या है खास

जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही गोरखपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता, हरित पहल और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी उपलब्धियों पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह फिल्मोत्सव मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा और जागरूकता का सशक्त मंच बनेगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 8 January 2026, 8:29 PM IST

Advertisement
Advertisement