क्या है ऑनलाइन ‘माइक्रो’ फिल्म महोत्सव? जानिये इससे कैसे मिलेगी उभरते फिल्मकारों को मदद
अपनी तरह के एक अनोखे फिल्म महोत्सव के आयोजन के लिये एक पहल की जा रही है जिसके तहत उभरते हुए फिल्मकारों द्वारा उनकी चुनी हुई भाषा में भेजी गई पांच मिनट की ‘माइक्रो’ फिल्म की अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर