

शक्ति दुबे जब प्रयागराज पहुंची तो पूरे शहर ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे (फोटो स्रोत-इंटरनेट)
प्रयागराज: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे जब प्रयागराज पहुंची तो पूरे शहर ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। प्रयागराज जंक्शन से लेकर उनके आवास तक का रास्ता जश्न में तब्दील हो गया। स्थानीय नागरिकों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने शक्ति पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शक्ति दुबे ने न सिर्फ यूपीएससी की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की बल्कि अपने आत्मविश्वास, मेहनत और लगन से प्रयागराज का नाम पूरे देश में रोशन किया। प्रयागराज पहुंचने की खबर फैलते ही लोग उनका स्वागत करने के लिए स्टेशन पर उमड़ पड़े।
जंक्शन पर उमड़ा लोगों का हुजूम
शक्ति दुबे जैसे ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'शक्ति दुबे जिंदाबाद' के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। उनके स्वागत के लिए फूल माला, बैंड और पारंपरिक ढोल की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय स्कूलों के छात्र भी हाथों में तख्तियां लेकर उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, जिन पर लिखा था - "हमारे प्रेरणास्रोत - शक्ति दुबे"।
जुलूस के रूप में निकली शक्ति की यात्रा
स्टेशन से लेकर उनके घर तक का सफर किसी विजय जुलूस से कम नहीं था। सैकड़ों लोग शक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने मिठाइयां बांटी, बच्चों ने रंगोली बनाई और महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर शक्ति का स्वागत करती रहीं। यह नजारा प्रयागराज के लिए गौरव का क्षण था।
परिवार और शिक्षकों की भावुक प्रतिक्रिया
शक्ति के घर पहुंचते ही उसके माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन ये आंसू गर्व और खुशी के थे। उसकी मां ने कहा, "शक्ति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। आज उसका सपना पूरा हुआ और हमारा भी सपना पूरा हुआ।" उसके शिक्षकों ने कहा कि शक्ति हमेशा से ही अनुशासित और मेहनती छात्रा रही है और उसकी उपलब्धि से प्रेरित होकर कई और छात्र आगे बढ़ेंगे।
युवा पीढ़ी के लिए बनीं आदर्श
शक्ति दुबे की सफलता की कहानी अब प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई है। अपने संघर्ष, निरंतर प्रयास और सादगी से उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने सभी युवाओं को यह संदेश दिया है कि मेहनत और ईमानदारी की राह पर चलकर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
प्रशासन और नेताओं की ओर से बधाई
शक्ति दुबे की इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन और विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें बधाई दी है। प्रयागराज के डीएम और एसएसपी ने शक्ति को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No related posts found.