

प्रयागराज कमिश्नरेट के रिजर्व पुलिस लाइन खेल मैदान में द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई। टूर्नामेंट में कबड्डी के अलावा फेंसिंग, खो-खो और जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं भी हुईं। कबड्डी के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेरठ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीएसी पश्चिमी जोन को 37-19 के अंतर से पराजित किया।
मेरठ जोन बनी विजेता
Prayagraj: कमिश्नरेट प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन, प्रयागराज खेल ग्राउण्ड में दिनांक 29.08.2025 से 02.09.2025 तक चल रही द्वितीय उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, फेंसिंग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक) प्रतियोगिता-2025 का समापन दिनांक 02.09.2025 को मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज की तरफ से किया गया है। इसमें सभी खिलाड़ियों ने पूरा उत्साह दिखाया है। वहीं इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया था।
आज दिनांक 02.09.2025 को कबड्डी पुरूष वर्ग का फाइनल मैच मेरठ जोन व पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ जोन ने पीएसी पश्चिमी जोन की टीम को 37-19 से पराजित कर चलबैजंती प्राप्त की। प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों को आयोजन सचिव एन0 कोलान्ची, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मैडल प्रदान किये गये। इसी क्रम में कबड्डी महिला वर्ग में मेरठ जोन ने प्रथम एवं प्रयागराज जोन की टीम ने उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब नाम करने में कामयाब हुए हैं।
उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त नगर, कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस उपायुक्त गंगा नगर, विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यमुना नगर, नीरज पाण्डेय पुलिस उपायुक्त लाइन्स, राजकुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, कृतिका शुक्ला, सहायक पुलिस आयुक्त, विनोद कुमार सिंह, आर0आई0 प्रथम, प्रवीण कुमार सिंह, आर0आई0 द्वितीय कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मीडिया बन्धु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतियोगिता के दौरान मौके पर मौजूद रहे थे।