प्रयागराज में धर्मांतरण का विवाद; मुस्लिम धर्म अपनाकर की शादी, परिवार में हिंसा

प्रयागराज के कैंट इलाके में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की पत्नी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया। बाद में, उस व्यक्ति ने अपने परिवार वालों को भी मुस्लिम बनने का दबाव बनाया, जिसके बाद विवाद और हिंसा की घटनाएं सामने आईं।

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कैंट इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने मुस्लिम दोस्त की पत्नी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया। यह मामला अब पुलिस के ध्यान में आया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये है पूरा मामला
राजापुर निवासी राहुल कुशवाहा ने अपने दोस्त के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी राबिया से संपर्क किया और उसके साथ रहने के लिए उसके घर जाने लगा। राहुल ने राबिया से शादी की और इस्लाम धर्म को पूरी तरह से स्वीकार किया। बता दें कि उसके बाद वह घर में नमाज पढ़ने लगा और अपने नए धर्म का पालन करने लगा। लेकिन उसके इस कदम से परिवार में भारी विवाद पैदा हो गया।

राहुल के परिजनों ने किया विरोध
राहुल की बहन रितिका और उसके भाई ने इस धर्मांतरण और शादी का विरोध किया। इसके बाद, राहुल ने अपनी बहन और भाई को जान से मारने की धमकी दी और कई बार उन्हें शारीरिक रूप से भी उत्पीड़ित किया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बताते चलें कि रितिका कुशवाहा ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई और आरोप लगाया कि राहुल ने अपनी माँ से भी मुस्लिम बनने का दबाव बनाया था और उसके साथ मारपीट की थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहुल और राबिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद राबिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है।

मामले पर अपर पुलिस उपायुक्त का बयान
अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने कहा कि राहुल पहले भी आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

पुलिस कार्रवाई शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर समाज में एक नई बहस छेड़ दी है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई शुरू की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 18 August 2025, 12:37 PM IST