प्रतापगढ़ में सनसनीखेज वारदात, पुलिस कस्टडी में युवक ने धारदार हथियार से रेता गला; जानिये पूरी खौफनाक घटना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने थाने के अंदर धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। यह युवक पांच दिनों से लापता थे और उसके घरवाले उसे तलाश कर रहे थे।

Updated : 23 October 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

Pratapgarh: जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र से गुरूवार दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई। मानिकपुर थाने के अंदर एक युवक ने धारदार हथियार से अपना गला रेत दिया। इस घटना से पुलिस विभाग समेत पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक 5 दिन से लापता था और उसके घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को पूछताछ के लिये थाने बुलाया था।

खून से लथपथ घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए रायबरेली एम्स भेजा दिया है, जहां उसका उपचार जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर में इस घटना के बाद मानिकपुर के मानिकपुर के थानाध्यक्ष दीप नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए। एसपी ने सीओ कुंडा को मामले की जांच सौंपी है।

Crime in UP: बांदा में मजदूर ने की दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी की आपबीती सुन उड़े पति के होश

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर थाने के अंदर हथियार कैसे पहुंचे और पांच दिन से लापता युवक था कहां?

Pratapgarh News

युवक ने धारदार हथियार से रेता अपना गला

घायल युवक की पहचान कुंडा कोतवाली क्षेत्र में स्थित जमेठी गांव के शिवम सिंह (22) पुत्र नागेंद्र सिंह के रूप में की गई। घायल शिवम सिंह 17 अक्टूबर से अपने घर से लापता था। शिवम के परिवार वाले उसकी तलाश में कर थे।
जानकारी के मुताबिक युवक के परिजनों को गुरुवार को सुबह 11 बजे किसी ने जानकारी दी शिवम ने थाने के अंदर ही किसी धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया है, जिसके बाद घरवाले थाने पहुंचे, तब तक पुलिस वाले घायल युवक को इलाज के लिये रायबरेली भेज चुके थे।

बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में शिवम को मानिकपुर थाने में पांच दिनों से पूछताछ के लिए बैठाया गया था।

Pratapgarh Crime: ब्लॉक प्रमुख समेत 6 नामजद, हाई-प्रोफाइल केस में आईजी पहुंचे थाने, छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला

घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर में मानिकपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही एसपी ने टूंडा के सीओ को मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 23 October 2025, 2:41 PM IST