प्रतापगढ़ में तड़के हुई मुठभेड़ से मचा हड़कंप: पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के देल्हुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। तस्कर नौशाद ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 January 2026, 2:30 PM IST
google-preferred

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। देल्हुपुर थाना क्षेत्र के बरसड़ा गांव में सुबह करीब 7 बजे पुलिस टीम और पशु तस्करों का आमना-सामना हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान पशु तस्कर नौशाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। जवाबी कार्रवाई में नौशाद के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर नौशाद प्रयागराज जनपद के मऊआइमा क्षेत्र का रहने वाला है। उसने दो दिन पहले बरसड़ा गांव से रात के अंधेरे में चार मवेशियों की चोरी की थी। इसके बाद गांव के पास नदी किनारे तीन मवेशियों की हत्या कर उनका मांस ले जाया गया। सुबह जब ग्रामीणों को इस जघन्य वारदात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया गया।

Dehradun News: लच्छीवाला टोल पर नई जांच प्रणाली ठप, वाहन जांच के लिए अब तक नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुठभेड़

शिकायत मिलते ही प्रतापगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और पशु तस्करों की तलाश तेज कर दी गई। आज सुबह तलाश के दौरान पुलिस ने जब नौशाद को जंगल की ओर भागते देखा तो उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन नौशाद ने भागने के साथ-साथ पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नौशाद घायल हो गया और मौके पर ही काबू में कर लिया गया।

प्रशासन का बयान

एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना बेलूपुर क्षेत्र के सांडा-बरसंडा जंगलों में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पूछताछ में नौशाद ने 17 और 18 जनवरी की रात गौहत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य फरार तस्करों की तलाश भी जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

UP SIR: ये आंकड़े आपके होश उड़ा देंगे, जानें मुस्लिम बहुल जिलों में इतने वोट कटे?

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौहत्या जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 19 January 2026, 2:30 PM IST

Advertisement
Advertisement