रायबरेली में बड़े मंगल के दूसरे दिन जगह जगह बांटा गया प्रसाद

जनपद रायबरेली में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज दूसरे बड़े मंगल के दिन हनुमान भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर जिला कारागार द्वारा जेल के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक प्रभात सिंह एवं जेलर हिमांशु रौतेला के द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना कर की गई । इसके बाद आने-जाने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वही विकास भवन में भी शिक्षा विभाग की तरफ से मीठे पानी का शरबत पिलाया गया।

वहीं रायबरेली के ग्रामीण इलाकों में भी भण्डारे का आयोजन हुआ। रोहनिया ब्लॉक स्थित सरकपुर डिहवा गांव में दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी भूपेंद्र सिंह 'रसिया' के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गर्मी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए नींबू पानी, शरबत और चने का वितरण किया गया। गांव के हनुमान भक्तों ने मार्ग से गुजरने वाले हर राहगीर को रोककर शरबत का वितरण किया। चिलचिलाती धूप में शरबत पीकर राहगीरों ने राहत महसूस की।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस भंडारे में गांव के सरवन यादव, धर्मेंद्र यादव, लवकुश, रामू, मनोज, तीरथ लाल, अंशू सिंह और रविशंकर तिवारी समेत सैकड़ों लोगों का सहयोग मिला। सभी ग्रामवासियों ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।

इसी प्रकार सतांव क्षेत्र स्थित कृष्णपुर ताला में ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को भक्ति का अनूठा दृश्य देखने को मिला। लितेश किराना स्टोर की ओर से आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से हनुमान चालीसा के पाठ और जय श्रीराम के नारों के साथ हुई। आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया। श्रद्धालुओं के लिए बैठने, जलपान और प्रसाद वितरण की पूरी व्यवस्था की गई थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार लितेश किराना स्टोर हर साल इस भंडारे का आयोजन करता है। यह आयोजन अब क्षेत्र की धार्मिक परंपरा बन चुका है। श्रद्धालुओं ने आयोजकों की सेवा भावना की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करते हैं।

प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। भंडारे का आयोजन अनुशासित तरीके से हुआ। इसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सतांव क्षेत्र में हनुमान भक्तों ने विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया। रौला मोड़ पर भक्तों ने प्रसाद वितरण किया।

सहजौरा में भी भंडारे का आयोजन हुआ। गोविंदपुर कठोइया में हनुमान भक्तों ने प्रसाद बांटा। लोहड़ा, डोमापुर और टटियापुर चौराहा में भी भंडारे आयोजित किए गए।

बसंतपुर कठोइया सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। स्थानीय भक्तों ने बड़ी संख्या में इन भंडारों में हिस्सा लिया।

परैया के महाकालेश्वर शिव मंदिर में आज विशेष शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित लखन शुक्ला द्वारा किया गया, जो श्रीलखन शुक्ला इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शरबत ग्रहण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए। अनूप मिश्रा, जितेंद्र पांडे, शिवेश, राहुल, त्रिभुवन और सुनील समेत सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

शिक्षकों ने हनुमान जी से देश की शिक्षा में गुणवत्ता के विकास के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम शुक्ला परिया बाजार स्थित श्री महाकालेश्वर शिव मंदिर में संपन्न हुआ।

Location : 

Published :