

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गंभीर मामलों में फरार चल रहे छह अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार घोषित किया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
फरार अपराधियों पर पुलिस का एक्शन
Gorakhpur: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने गंभीर मामलों में फरार चल रहे छह अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 20,000 से 25,000 रुपये तक का पुरस्कार घोषित किया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
डाइनामाइट न्यूज के अनुसार थाना गगहा में दर्ज मुकदमा संख्या 89/2025, यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चार अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इनमें गड़ही गगहा के विक्रम जायसवाल, बड़ी बैदौली बड़हलगंज के चाँद मोहम्मद, गौरीबाजार देवरिया के जग्गा उर्फ जगरनाथ और जलपहिया महुराई गगहा के अनुराग यादव शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी संगठित अपराध में लिप्त हैं और काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की इस घोषणा के बाद इनके ठिकानों पर निगरानी और दबिश तेज कर दी गई है।
Gorakhpur News: अपहरण के दो दोषियों को 5 साल की सजा, 8000 रुपये का जुर्माना
इसी तरह थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 214/2024 में धोखाधड़ी व जालसाजी के गंभीर मामले में फरार सुमित उर्फ श्याम सुंदर पारिक पर भी 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सुमित जयपुर, राजस्थान का मूल निवासी है और उसका वर्तमान पता नरसिंहपुर, रामनगरिया, जयपुर बताया गया है। सुमित पर आर्थिक अपराध में शामिल होने और कई लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है।
थाना तिवारीपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 253/2019 में हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी जैसे संगीन आरोपों में फरार छोटकली उर्फ खुशबूद्दीन पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। खुशबूद्दीन कुशीनगर के बनवीरपुर का निवासी है और लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।
गोरखपुर पुलिस लाइन में एडीजी-डीआईजी का निरीक्षण, भर्ती आरक्षियों की ट्रेनिंग की तैयारियों को परखा
एसएसपी राज करन नैय्यर ने जिलेवासियों से अपील की है कि इन अपराधियों के संबंध में कोई भी जानकारी पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सूचना देने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लगातार फरार अपराधियों पर इनाम घोषित कर पुलिस का यह अभियान जिले में अपराधियों में खौफ पैदा करने के साथ ही आम लोगों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भरोसा मजबूत कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी।