कांशीराम कॉलोनी में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, इलाके में फैली सनसनी, जानें पूरा मामला

कांशीराम कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानिए क्या है पूरा मामला

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 27 June 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: नगर के सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कॉलोनी में गुरुवार देर रात पुलिस ने जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी का नेतृत्व साइबर सेल प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने किया। लंबे समय से इस कॉलोनी में जुए के अड्डे संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की योजना बनाई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक की गई छापेमारी से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 5.69 लाख रुपये नकद, ताश की गड्डियां, 19 एंड्रॉइड मोबाइल, 7 वाहन चाबियाँ, कई मोबाइल और कीमती गहने बरामद किए। इसके अलावा मौके से तीन कारें दो बाइक भी जब्त की गईं। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली नगर ले जाया गया और उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

शहर कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रतापगढ़, प्रयागराज और हमीरपुर जिले के निवासी शामिल हैं। इनमें अकबर अमीर खाना, ज्ञानेन्द्र बहादुर, अतुल सिंह, पुनीत ओझा, अरविंद सिंह, मान बहादुर, बिमल तिवारी, संदीप सोनी, सोनू सिंह, मनीष शर्मा, भिषेक सिंह, रामचंद्र सोनी, नागेंद्र कुमार, सत्यम सिंह, सुधीर त्रिपाठी, पारस नाथ, साहब सिंह और रोहित पटेल शामिल हैं।

इलाके में सनसनी

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुए के अड्डे लंबे समय से संचालित हो रहे थे और इसमें बाहरी जिलों के लोग भी शामिल होते थे। लक्ज़री गाड़ियों से प्रतिदिन शाम को लोगों का आना-जाना आम बात थी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और आगे भी ऐसे अड्डों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

बरामद सामग्री:-

01. कुल नगद ₹5,69,104/- (पांच लाख उनहत्तर हजार एक सौ चार रुपये)
02. 03 अदद अगुठी पीली धातु
03. 01 अदद चैन पीली धातु
04. 01 अदद लाकेट पीली धातु
05. 01 अदद कड़ा पीली धातु
06. 06 अदद अंगूठी सफेद धातु
07. 02 अदद चैन सफेद धातु
08. 19 एंड्रायड मोबाइल फोन
09. 02 की-पैड मोबाइल
10. 07 वाहनों की चाबियाँ
11. ताश की 04 गड्डियाँ ।
12. UP70FB7226 BALENO CAR ,RUN..75978
13. UP95L2692 SWEEFT CAR RUN..156005
14. UP72AS2700 RED BULLET BIKE RUN..28740
15. PLATINA BIKEBLACK BIKE . बिना नम्बर प्लेट RUN.23801

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 27 June 2025, 1:04 PM IST