

मोहर्रम को लेकर रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से खबर सामने आई है। यहां मोहर्रम को लेकर रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ चौक क्षेत्र में रूट मार्च किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यहां मोहर्रम को लेकर रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। साथ ही आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल
जानकारी के मुताबिक, आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ चौक क्षेत्र में रूट मार्च किया। वहीं रूट मार्च के दौरान आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी मुख्यालय से जारी निर्देशों के तहत यह रूट मार्च किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल है और इसे बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है।
शरारत या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त
सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहार सौहार्द और शांति के साथ मनाएं, यही अपील हम आम जनता से कर रहे हैं। बता दें कि 27 जून से मोहर्रम शुरू हो रहा है, जिसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी भी प्रकार की अफवाह से निपटने के लिए साइबर टीम भी सक्रिय है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की शरारत या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आगामी 27 जून से शुरू हो रहे मोहर्रम और 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सावन माह के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष रूप से कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने को लेकर अ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
Akhilesh Yadav Reaction: कोलकाता गैंगरेप केस पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, दिया ये बड़ा बयान
ऐसी औलाद किसी को ना दे भगवान: प्रॉपर्टी के लिए 3 बेटों ने पिता को दी तालिबानी सजा, जानें पूरा मामला