

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा से गैंगरेप के मामले में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कोलकाता गैंगरेप केस पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी निंदा की थी। साथ ही विपक्षियों को करार जवाब दिया था। अब सपा प्रमुख ने कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा से गैंगरेप के मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। इस बीच, कोलकाता पुलिस ने इस मामले में कॉलेज की एक पूर्व छात्रा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कोलकाता लॉ कॉलेज में कथित गैंगरेप मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, ''मैं बंगाल की जनता और खासकर मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि बीजेपी से सावधान रहें। कोई भी घटना हो सकती है, ममता बनर्जी चाहें तो निष्पक्ष कार्रवाई करें, लेकिन बीजेपी के लोग इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहेंगे।'' ''बीजेपी कानून व्यवस्था को छोड़कर हर चीज पर ध्यान दे रही है'' अखिलेश यादव ने कहा, ''हर दिन उत्तर प्रदेश से रेप की खबरें आती हैं, महिला उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, क्योंकि यहां की सरकार कानून व्यवस्था को छोड़कर हर चीज पर ध्यान दे रही है.'' ममता बनर्जी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पिछले दरवाजे से कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल, दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के अंदर एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से 10:50 बजे के बीच कॉलेज कैंपस में हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कस्बा थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक पूर्व छात्रा और दो मौजूदा छात्राएं शामिल हैं। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।