गाजियाबाद वालों के लिए सख्त आदेश: कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर लगेगी रेट लिस्ट, भक्तों से ज्यादा वसूली की तो…

कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाने-पीने की दुकानों को नेम प्लेट और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। यह कदम श्रद्धालुओं को मनमाने दाम वसूले जाने से बचाने के लिए उठाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 June 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: सावन माह के आगमन से पहले गाजियाबाद प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली-मेरठ कांवड़ मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सुरक्षा, सफाई और सुविधा से जुड़ी तैयारियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाने-पीने की दुकानों को नेम प्लेट और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। यह कदम श्रद्धालुओं को मनमाने दाम वसूले जाने से बचाने के लिए उठाया गया है। दुकानदारों को केवल निर्धारित अधिकतम दरों पर ही वस्तुएं बेचने की अनुमति होगी। यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

इस बार सख्त एक्शन होगा

नगर निगम हर वर्ष यह व्यवस्था लागू करता है, लेकिन इस बार इसे कड़ाई से लागू कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने और दुकानों की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।

सफाई, पानी, चिकित्सा और शौचालय पर विशेष ध्यान

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्ग पर सफाई, शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस कार्य में भाग ले रही हैं। हर 1-2 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाएंगे। जहां श्रद्धालुओं को तत्काल उपचार मिल सकेगा।

डीएम ने दिए ये आदेश

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी विभाग जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, यातायात और अग्निशमन सेवा आपस में पूर्ण समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों और अस्थायी बैरिकेडिंग की योजना तैयार की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि यात्रा न केवल सुरक्षित और व्यवस्थित हो, बल्कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में सभी अधिकारियों को लगातार निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर या निकटतम सहायता केंद्र से संपर्क करें। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

 

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 27 June 2025, 8:33 PM IST

Advertisement
Advertisement