Lakhimpur Kheri: भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस की चेकिंग, तस्करी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग करते समय दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 May 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त के दौरान सशस्त्र सीमा बल और गौरीफंटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्कूटी सवार दो महिलाओं को 49.75 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिलाएं भारत से नेपाल जाने की फिराक में थीं।

ऐसे हुई तस्करी करने वाली महिलाओं की पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शाम एसएसबी की 39वीं वाहिनी की सूंडा और बनकटी सीमा चौकियों के जवान, उपकमांडेंट बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में, गौरीफंटा पुलिस के साथ मिलकर सीमा स्तम्भ संख्या 744 के पास गश्त पर थे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

महिलाओं की पहचान
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान संदीप कौर (ग्राम त्रिकोलिया, थाना संपूर्णानगर) और काव्या गुप्ता पत्नी अनमोल गुप्ता (मोहल्ला बाजार प्रथम, पलिया) के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने गंभीरता से जांच करने के दिए आदेश
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि महिलाएं इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आई थीं और इसका गंतव्य क्या था।

तस्करी का अन्य मामला
लखीमपुर खीरी के अलावा मुजफ्फरपुर में भी तस्करी करने वाली महिलाएं पकड़ी गई हैं, जहां वह शराब की तस्करी करती थी। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और इस दौरान शराब से भरी कार भी जब्त की। यह मामला सकरा थाना क्षेत्र का है, जहां गिरफ्तार महिलाओं के नाम गीता देवी, फूल कुमारी देवी और ऋतु देवी है।

ये तीनों महिलाएं ट्रेन से उत्तर प्रदेश जाकर शराब की खेप मुजफ्फरपुर लाती थीं और ब्लैक में बेचती थी। जांच में इन सभी के पास से विदेशी शराब और बियर जब्त की गई है। पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि यह कार सोनू साह नाम के तस्कर ने मंगवाई थी। बता दें कि इस स्थान से पहले भी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है और अब फिर से जब्त की गई है।

Location : 

Published :