त्योहार से पहले सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी पुलिस ने त्योहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 July 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने जिले में फ्लैग मार्च निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मार्च शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में किया गया ताकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके और हुड़दंगियों को सख्त संदेश दिया जा सके।

एसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

शहर कोतवाली से शुरू होकर आगरा गेट पुलिस चौकी तक यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसपी गणेश प्रसाद साहा खुद सड़क पर उतरे और जिले की पुलिस फोर्स के साथ मार्च में शामिल हुए। भारी पुलिस बल के साथ निकले इस फ्लैग मार्च ने शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया और पुलिस की सक्रियता का संदेश दिया।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष नजर

एसपी ने साफ किया कि त्योहार के दौरान जिन क्षेत्रों में भीड़ अधिक होती है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बाजार, मंदिरों, चौक-चौराहों और यातायात के प्रमुख मार्गों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले।

हुड़दंग और ट्रैफिक जाम करने वालों पर रहेगी नज़र

एसपी ने कहा कि त्योहारों पर यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है, हुड़दंग मचाता है या सड़क पर अनावश्यक ट्रैफिक जाम करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जाएगा।

यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश

फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक सिग्नल की निगरानी, और वैकल्पिक मार्गों की योजना को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

फ्लैग मार्च से पहले हुई ब्रीफिंग

मार्च से पहले सभी थानों के प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

एसपी मैनपुरी ने क्या कहा?

मैनपुरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य है आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना और यह संदेश देना कि पुलिस हर स्तर पर सतर्क है। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए, इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

Location : 

Published :