गोरखपुर के खिलाड़ियों ने दुनिया में बजाया डंका, अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में जीता स्वर्ण पदक

गोरखपुर के समीर खान और विवेक शर्मा ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भारत और पूर्वांचल का नाम रोशन किया। शहर लौटने पर जीजेडआई कार्ट की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच माज खान को दिया।

Gorakhpur: पूर्वांचल के लिए यह पल गर्व और उत्साह से भरा रहा। थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले समीर खान और विवेक शर्मा गोरखपुर लौटे। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने वाले दोनों खिलाड़ियों का गोरखपुर पहुंचने पर जीजेडआई कार्ट की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

किसान परिवार से समीर खान

समीर खान मूल रूप से महराजगंज के निवासी हैं और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। विवेक शर्मा गोरखपुर के पादरी बाजार क्षेत्र के सामान्य परिवार से आते हैं। सीमित संसाधनों, आर्थिक चुनौतियों और संघर्षों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने अपने मजबूत इरादों, अनुशासन और कड़ी मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए गर्व का विषय बन गई है।

Gorakhpur News: कोहरे में ज़ीरो टॉलरेंस का अलर्ट, सड़क हादसों पर चलेगा सख्त अभियान; दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

कोच को दिया श्रेय

गोल्ड मेडल जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच माज खान को दिया। खिलाड़ियों का कहना था कि कोच के मार्गदर्शन और निरंतर प्रेरणा के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था। कोच माज खान ने उन्हें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाया, बल्कि मानसिक तौर पर भी हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार किया।

प्रदेश का नाम रोशन

इसी कड़ी में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शोएब ने भी गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। अत्यंत साधारण और गरीब परिवार से आने वाले शोएब ने कठिन हालात में भी अभ्यास और समर्पण को नहीं छोड़ा। राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की। शोएब ने भी अपनी जीत का पूरा श्रेय कोच माज खान को दिया।

Gorakhpur News: इमरान खान निकला गिरोह का सरगना, कई जिलों तक फैला था नेटवर्क

केक काटकर जीत का मनाया जश्न

तीनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने कोच माज खान के साथ केक काटकर अपनी जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर खिलाड़ियों के परिजन, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कोच माज खान ने कहा कि उनका सपना है कि गोरखपुर से निकलकर अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश के लिए पदक जीतें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 December 2025, 7:53 PM IST