Pilibhit News: आज दिनभर नहीं मिलेगी बिजली, कई इलाकों में रहेगी आपूर्ति बाधित; जानें क्या है वजह

पीलीभीत जिले के कई इलाकों में आज विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 12 May 2025, 10:17 AM IST
google-preferred

पीलीभीत: जिले के कई इलाकों में आज यानी सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने पूर्व सूचना के माध्यम से यह जानकारी दी है। इस दौरान मरम्मत और लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सैकड़ों घरों को दिनभर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के तहत ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे, हाई वोल्टेज लाइन की मरम्मत की जाएगी और कुछ इलाकों में नई लाइनें भी डाली जाएंगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। यह कटौती विशेष रूप से शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में की जाएगी, जिसमें स्टेशन रोड, जहानाबाद, पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, और नवीन मंडी क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वैकल्पिक उपकरणों की व्यवस्था

विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक बिजली उपकरणों का उपयोग सीमित रखें और आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। कई लोग पहले से ही इन तैयारियों में जुट गए हैं। स्कूलों, अस्पतालों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी इस असुविधा को लेकर चिंता बनी हुई है। कुछ अस्पतालों ने अपने जनरेटर और इन्वर्टर की जांच करवाकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं।

अप्रैल माह में भी हुई कटौती

इससे पहले भी अप्रैल महीने में दो बार इस तरह की कटौती की गई थी, जिसमें भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार भी गर्मी अपने चरम पर है, जिससे यह विद्युत कटौती लोगों के लिए और अधिक कष्टकारी साबित हो सकती है।

निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की जरुरत

बिजली विभाग का कहना है कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। विभाग का दावा है कि समयसीमा में कार्य पूर्ण कर आपूर्ति को पुनः बहाल कर दिया जाएगा।

आज दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित, वैकल्पिक उपकरणों की व्यवस्था की दी गई सलाह

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, ताकि आवश्यक सुधार कार्य बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके। यदि किसी क्षेत्र में निर्धारित समय से अधिक कटौती होती है, तो संबंधित उपखंड कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Location : 

Published :