

सिम्बुआ गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू परिवार के घर के अंदर 5 मजारें मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
घर में मिलीं पांच मजारें
पीलीभीत: जिले के सिम्बुआ गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू परिवार के घर के अंदर 5 मजारें मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय योगी सेना के महंत सरोजनाथ और पीलीभीत जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा को इसकी सूचना मिली। जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बिलसंडा थाना पहुंचे और धीरज सक्सेना के घर में धर्म परिवर्तन की आशंका जताई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, धीरज सक्सेना के घर के एक कमरे में पांच मजारें बनी हुई थीं, जिसकी जानकारी न तो ग्रामीणों को थी और न ही प्रशासन को। जैसे ही यह बात फैली, पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सभी हैरान हो गए। गांव में केवल एक मुस्लिम परिवार रहता है जबकि बाकी सभी हिंदू हैं। ऐसे में धीरज के घर में मजारों का पाया जाना सभी के लिए चौंकाने वाला था।
आरोप है कि धीरज सक्सेना और उसके परिवार को किसी विशेष मंशा से गुमराह किया जा रहा है और झाड़-फूंक के बहाने धार्मिक परिवर्तन की साजिश की जा रही है। संगठन का दावा है कि घर में कई वर्षों से झाड़-फूंक और टोने-टोटके का सिलसिला चल रहा था, और उसी के चलते घर में मजारें बनाई गईं।
पुलिस ने भी मौके पर जाकर देखा तो धीरज के घर में ही पांच मजारें बनीं हुई थी। पुलिस ने भी मजारों को देखकर स्थिति का जायजा लिया। पूछताछ में धीरज सक्सेना ने बताया कि उनके परिवार में लगातार मौतें हो रही थीं और मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने किसी की सलाह पर घर में मजारें बनवाई थीं। उनका कहना है कि इसका मकसद किसी धर्म को अपनाना नहीं, बल्कि पारिवारिक कष्टों से छुटकारा पाना था।
हालांकि, ग्रामीणों और हिंदू संगठनों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि यह सब चुपचाप किया गया और इससे गांव की धार्मिक एकता और शांति पर असर पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।