फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देशभक्ति में डूबे लोग, किया गया ये खास कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत में ‘हर घर तिरंगा’ शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर नगर देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा दिखाई दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 August 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

Fatehpur: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत में ‘हर घर तिरंगा’ शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर नगर देशभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा दिखाई दिया।

शोभायात्रा की शुरुआत तहसीलदार शैल कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह के प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह, तथा कार्यकारी अधिकारी (ईओ) देवहूती पाण्डेय की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय से यात्रा प्रारंभ हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।

शोभायात्रा में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक, बिन्धेश कुमार गीरी, सब इंस्पेक्टर रजनी वर्मा और शिवानी अहीरवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शिक्षक और नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा’ जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यह यात्रा जब नगर के प्रमुख चौराहों और गलियों से गुजरी, तो वहां खड़े नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया, जिससे माहौल और भी भावनात्मक और उत्साहपूर्ण हो गया।

इस अवसर पर तहसीलदार शैल कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की रैलियां लोगों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को मजबूती देती हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और उनके सपनों का भारत बनाने का अवसर है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत ने यह संकल्प लिया है कि नगर के हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा, ताकि हर नागरिक राष्ट्र के गौरव में सहभागी बन सके।

शोभायात्रा के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदानों को याद किया। इस आयोजन ने ना केवल देशभक्ति की भावना को जगाया, बल्कि सामूहिक एकता का संदेश भी पूरे नगर में फैलाया।

Location :