इस्माइलपुर गांव में लगाई गई पीडीए पाठशाला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

अमेठी के इस्माइलपुर गांव में शनिवार को पीडीए पाठशाला की शुरुआत हुई। समाजवादी पार्टी के नेता जय सिंह प्रताप यादव ने इस पाठशाला में शिक्षक की भूमिका निभाई। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 28 July 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी के इस्माइलपुर गांव में शनिवार को पीडीए पाठशाला की शुरुआत हुई। समाजवादी पार्टी के नेता जय सिंह प्रताप यादव ने इस पाठशाला में शिक्षक की भूमिका निभाई। पीडीए पाठशाला भादर ब्लॉक क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में लगाई गई।

अखिलेश यादव के निर्देशों पर शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

जानकारी के मुताबिक,  सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशों पर शिक्षा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दिखाते हुए जय सिंह ने यह पहल की उन्होंने गांव के बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए स्वयं कक्षा में पहुंचकर पढ़ाना शुरू किया। पीडीए पाठशाला का मुख्य उद्देश्य उन गांवों में शिक्षा पहुंचाना है जहां स्कूल मर्जर या संसाधनों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

कौन हैं दिव्या देशमुख? जिसने चेस विश्व कप में दिया हम्पी को मात, पांच साल की उम्र से खेल रहीं शतरंज

समाजवादी पार्टी हमेशा से शिक्षा को मौलिक अधिकार

सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाना उनका संकल्प है। समाजवादी पार्टी हमेशा से शिक्षा को मौलिक अधिकार मानती रही है। सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने आगे बताया कि वे स्वयं शिक्षक बनकर पढ़ा रहे हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास जागेगा और वे महसूस करेंगे कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। उनका सपना है समान अवसर, समान शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य हो।

 सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल पर जय सिंह प्रताप यादव की पीडीए पाठशाला की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से ‘पीडीए पाठशाला’ की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है। कुछ गाँवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गाँव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे। हर चीज को व्यापार समझनेवाले भाजपाइयों को कोई समझाए कि शिक्षा आय-व्यय और लाभ-हानि की तराज़ू पर तौली जाने वाली कोई चीज़ नहीं होती है। शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहन हमारी प्राथमिकता रही है और सदैव रहेगी।

Chess World Cup: चैंपियन बनने के बाद मां को गले लगाकर खूब रोईं दिव्या, VIDEO में देखें जीत के पल

 

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 28 July 2025, 7:26 PM IST