

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 से 30 सितंबर तक 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 75 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 24 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
रद्द होंगी 75 ट्रेनें
Lucknow: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। इस कार्य के चलते पूरे रेल मंडल में 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के समयबद्ध संचालन को देखते हुए इस अवधि में 75 ट्रेनों को रद्द, 24 को बदले मार्ग से और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या रूट डायवर्ट कर संचालन का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, जिन प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है।
• गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12597/98)
• गोरखधाम एक्सप्रेस (12555/56)
• अमरनाथ एक्सप्रेस (15098/97)
• राप्तीगंगा एक्सप्रेस (15005/06)
• कटिहार-नई दिल्ली (15705/06)
• गोरखपुर-एलटीटी (15017/18), गोरखपुर-पनवेल (15065/66)
• बरौनी-लखनऊ (15203/04), आनंदविहार-रक्सौल (15273/74)
• छपरा-अमृतसर (05049/50), गोरखपुर-यशवंतपुर (22533/34)
• गोरखपुर-पुणे (15029), गोरखपुर-लखनऊ (15031)
कुल मिलाकर, 75 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी हो सकती है।
रद्द होंगी 75 ट्रेनें
• दरभंगा-नई दिल्ली (02569/70), सहरसा-नई दिल्ली (12554/53)
• कटिहार-अमृतसर (15707/08), चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ (15904)
• गुवाहाटी-जम्मूतवी (15651/53), जयनगर-अमृतसर (14673/74)
• दरभंगा-जालंधर सिटी (22551)
इन ट्रेनों को 22 से 27 सितंबर के बीच अलग-अलग तिथियों पर डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा। यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से इसकी पुष्टि करने की सलाह दी गई है।
रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती: यहां जानिये आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें
• पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) : 23 से 28 सितंबर तक केवल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 15009 गोमतीनगर से ही प्रारंभ होगी।
• 12512 बंगलुरु-गोरखपुर : 21, 23 और 24 को गोमतीनगर तक ही आएगी।
• 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर : 22 को गोमतीनगर से ही चलेगी।
• गोरखपुर-बांद्रा (19092/91), गोरखपुर-एलटीटी (12166/65) : इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजनेट किया जाएगा।
• 15204 लखनऊ-बरौनी : 23 सितंबर को एक घंटे रोककर चलाई जाएगी।
• 15622 आनंदविहार-कामाख्या : 26 को चार घंटे रोकी जाएगी।
• 12566 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ : 26 को दो घंटे रोकी जाएगी।
• 04113 मिर्जापुर-आलमनगर मेला स्पेशल ट्रेन : 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 4:05 बजे मिर्जापुर से चलेगी और रात 11:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी।
• 04114 आलमनगर-मिर्जापुर मेला स्पेशल ट्रेन : 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रात 1 बजे आलमनगर से चलकर सुबह 8 बजे मिर्जापुर पहुंचेगी।