Agra में Pakistani Tourist को Hotels में No Entry, लगे ये पोस्टर

पहलगाम हमले के बाद आगरा के होटलों में पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए विशेष पोस्टर लगा गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

आगरा: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आगरा के होटल व्यवसायियों ने बड़ी पहल की है जिसके तहत पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए होटलों पर 'नो एंट्री' के पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत होकर अब आगरा के होटलों ने पाकिस्तान से आने वाले पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। गेट पर 'पाकिस्तानी पर्यटकों का प्रवेश वर्जित' जैसे पोस्टर चिपकाकर होटल व्यवसायियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। यह फैसला पूरे शहर में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद फूटा गुस्सा

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। कहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं तो कहीं दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा के होटल व्यवसायियों ने भी पाकिस्तानी पर्यटकों के लिए 'नो एंट्री' का ऐलान कर दिया है।

आगरा के होटलों पर लगे नो एंट्री के पोस्टर

आगरा के ताजगंज इलाके में स्थित कई होटलों के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है "पाकिस्तानी टूरिस्ट नॉट अलाउड"। होटल मालिकों का कहना है कि जब हमारे देश के निर्दोष लोगों पर हमले किए जाते हैं, तो हम अपने होटलों में उनके देश से आए पर्यटकों को कैसे ठहरा सकते हैं। यह हमारा विरोध प्रदर्शन है, और भविष्य में भी हम अपने इस फैसले पर कायम रहेंगे।

होटल मालिकों ने दी चेतावनी

आगरा के एक होटल व्यवसायी ने कहा,"यह सिर्फ एक पोस्टर नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। हम पाकिस्तान के नागरिकों को अपने होटलों में कोई भी कमरा नहीं देंगे, चाहे कोई भी हालात हों।"

Location :