

फतेहपुर जिले में हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल ने बाजार बंद का आह्वान किया। जिसके बाद बंद को लेकर विवाद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
दुकान बंद न करने पर विवाद
फतेहपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को फतेहपुर जिले में हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल ने बाजार बंद का आह्वान किया। इसी दौरान पीरनपुर मोहल्ले में दुकान बंद कराने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। एक मुस्लिम दुकानदार द्वारा अभद्रता किए जाने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 निर्दोष श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या कर दी थी। इस हमले के विरोध में विहिप, बजरंग दल, विभिन्न व्यापार मंडलों और सामाजिक संगठनों ने रविवार को फतेहपुर बंद का आह्वान किया था। जुलूस ज्वालागंज से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर रहा था। इसी क्रम में जब जुलूस पीरनपुर मोहल्ला पहुंचा, तो एक मुस्लिम युवक अमीर ने दुकान बंद करने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
युवक मौके से फरार
बताया जा रहा है कि युवक टायर की एक दुकान पर काम करता है। उसके व्यवहार से आक्रोशित होकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी और दुकान जबरन बंद करवा दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया।
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
जुलूस में विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, व्यापार मंडल वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, सर्राफा व्यापार मंडल के नेता पप्पन रस्तोगी और समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं के हाथों में लाठी-डंडे भी नजर आए।
मौके पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान राधानगर थाना क्षेत्र के पास व्यापारी नेता पप्पन रस्तोगी और एक दुकानदार के बीच भी दुकान बंद कराने को लेकर नोकझोंक हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और किसी बड़े विवाद को टाल दिया।
जांच जारी है
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और फरार युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।