Video: मैनपुरी में किसान की जिंदा जलाकर हत्या पर बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम सौज में खेत पर किसान की जिंदा जलाकर हत्या के बाद तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से इनकार किया। भारतीय कश्यप सेना ने प्रदर्शन किया। एसपी ग्रामीण के आश्वासन, पांच बीघा पट्टा और चार लाख रुपये की आर्थिक मदद के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 January 2026, 2:58 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौज में खेत पर किसान की जिंदा जलाकर मौत के मामले ने गंभीर रूप ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ गए।

इस बीच भारतीय कश्यप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक प्रशासन ठोस कार्रवाई और पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा नहीं देता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों तथा मृतक के परिजनों से बातचीत की। एसपी ग्रामीण ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पांच बीघा भूमि का पट्टा और चार लाख रुपये नकद देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही आगे भी सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया।

एसपी ग्रामीण के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद भारतीय कश्यप सेना और ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद मृतक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकी।

घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 20 January 2026, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement