Azamgarh News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के चलते एक व्यक्ति घायल, सभी आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी घटना

यूपी के आजमगढ़ जनपद से एक बड़ी और चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 8:24 AM IST
google-preferred

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ लोगों ने शादी समारोह के दौरान अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जयमाला के वक्त की हर्ष फायरिंग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र दरियापुर गांव का है। शनिवार को शादी समारोह में जयमाला के वक्त तीन लोग अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने लगे। मना करने के बावजूद भी वह रूके नहीं और एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया।

भांदो मोड़ के पास गिरफ्तार हुए आरोपी
इन सब के बाद भांदो मोड़ के पास पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल हुई पिस्टल मिली, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि यह अवैध पिस्टल है इसका कोई लाइसेंस नहीं है।

आरोपियों की हुई पहचान
बता दें कि आरोपियों की पहचान अंकुश यादव, राकेश प्रजापति और अनिल राजभर के रूप में हुई है। तीनों आरोपी अगल-अलग गांव के निवासी है। अंकुश यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर गांव का निवासी है और राकेश प्रजापति बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव का निवासी है। वहीं, अनिल राजभर महुजा नेवादा गांव का रहने वाला है।

थाना प्रभारी राकेश ने बताया पूरा मामला
दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने मामले को लेकर बताया कि 25 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन दरियापुर गांव में रहने वाले जगदीश यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि 24 अप्रैल की रात उनके गांव में एक बारात आई थी। जयमाला के समय करीब रात के एक बजे तीन लड़कों ने बारी-बारी हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया।

शख्स के हाथ में लगी गोली
जब जगदीश यादव के बेटे ने ऐसे करने से मना किया तो उन तीन आरोपियों ने उसपर गोली चला दी और वह गोली उसके हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद हमने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुट गए। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जिसके बाद हमारी पुलिस टीम ने सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यूपी के शादी समारोह में हर्ष फायरिंग होना एक आम बात है औऱ इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो जाती है।

Location :