रायबरेली में तीसरे बड़े मंगल पर शहर और गांवों में सजा भंडारों का महापर्व

रायबरेली जनपद में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भण्डारे का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को आज जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों हनुमान जी के भंडारे आयोजित हुए। रायबरेली शहर की बात की जाए तो गोल चौराहा डिग्री कॉलेज चौराहा, राणा नगर प्रगतिपुरम, इंदिरा नगर, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में हनुमान भक्तों ने भंडारे का आयोजन करते हुए प्रसाद वितरण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज में आज हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। मलपुरा गांव के विंध्यवासिनी बालाजी मंदिर में हवन-पूजन के साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ।

मेन रोड पर विशाल भंडारों का आयोजन

ऐहार गांव के बाबा बाल्हेश्वर धाम में भी भक्तों ने दर्शन किए। साकेत नगर मोहल्ला और मेन रोड पर विशाल भंडारों का आयोजन हुआ। भंडारों में श्रद्धालुओं को पूरी-सब्जी, राजमा-चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को ऊंचाहार क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हुआ। भगवान का श्रृंगार कर हनुमंत कवच का पाठ किया गया। सुबह छह बजे के बाद सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ। मान्यता है कि भगवान राम से हनुमान जी की भेंट ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी। इसी कारण इस दिन को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है।

संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। भुरकुशवा पुर, रामचंद्रपुर और लल्ली की चक्की पर आयोजित भंडारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस धार्मिक आयोजन में विजय कुमार यादव, अनिल कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार, संदीप और रामसुंदर सहित कई लोगों ने भाग लिया। डीह थाना क्षेत्र में प्रिशा कोचिंग सेंटर के पास ग्रामीणों ने सामूहिक भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में पूरी और सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने विधिवत प्रार्थना कर ग्राम क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। स्थानीय लोगों ने भंडारे के लिए धन और सामग्री का सहयोग किया। सरेनी ब्लाक स्थित काल्हीगांव में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को सुबह ही हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई उसके बाद सुंदर कांड पाठ शुरू किया गया।सुंदरकांड समाप्त होने के उपरांत कन्या भोज के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की सहभागिता रही।

दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

पूजा पाठ संपन्न होने के बाद भंडारा का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में गांव के लोगों ने सेवादार की भूमिका में लगकर भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी सुंदरकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन अनवरत जारी रहेगा।

इस मौके पर कृष्ण कुमार अग्निहोत्री,करुणा शंकर शुक्ला,गोवर्धन अग्निहोत्री,सधन अग्निहोत्री,राजेंद्र मिश्रा,देश दीपक सोनी (ग्राम प्रधान),विजय शंकर शुक्ला,प्रमोद अग्निहोत्री,कपिल त्रिवेदी,कमल मिश्रा,पारस मिश्रा,अशोक मिश्रा,श्रीधर त्रिवेदी,मोनू अग्निहोत्री,भोलू अग्निहोत्री,टंटू शुक्ला,बिपिन अग्निहोत्री,लल्लू शुक्ला पुतानी शुक्ला,शिब्बू शुक्ला,अनोज मिश्रा,गौरव शुक्ला,राजू वैद्य,तूफान सिंह,गुलशन त्रिवेदी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Location : 

Published :