Hapur News: ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस रही सतर्क

सुबह चार बजे ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन किया और छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 June 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

हापुड़: ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर बृहस्पतिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। दस लक्षणों से युक्त इस पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। गंगा नगरी हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठी।

ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान

सुबह चार बजे ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा तटों पर पहुंचने लगे। दिन भर गंगा में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन किया और छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराया। दीपदान की परंपरा भी निभाई गई। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, और मुरादाबाद समेत आसपास के जनपदों से आए श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक रही। गंगा घाटों पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान

ज्येष्ठ गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा की स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास किए गए। गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल नागर, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, गौरव मिश्रा, ओमप्रकाश पहलवान, सतनाम यादव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को गंगा को प्रदूषित न करने के लिए जागरूक किया। बाहरी क्षेत्रों से आए भक्तों को गंगा की पवित्रता बनाए रखने और स्वच्छता में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गंगा में प्लास्टिक या अन्य कचरा न फेंकें और गंगा की स्वच्छता के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाएं।

पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

ज्येष्ठ गंगा दशहर मेले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह स्वयं कमान संभाले हुए है। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुुलिस की पैनी निगाह रही। वहीं यातायात व्यवस्था भी बेहतर रही। श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। यातायात प्रभारी छवि राम टीम के साथ मुस्तैद रहे।

Location : 

Published :