नोएडा पुलिस का खुलासा: प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पहले बनाते थे लड़कियों की वीडियो, फिर करते थे लूट

नोएडा पुलिस ने पार्कों में बैठे जोड़ों को ब्लैकमेल कर मोबाइल और नकदी लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 12 लूटे मोबाइल, एक कार और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 December 2025, 5:54 AM IST

Noida: नोएडा पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय एक शातिर लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पार्कों में बैठे जोड़ों को डरा-धमकाकर मोबाइल फोन और नकदी लूटता था। इसके अलावा गिरोह के सदस्य राह चलते लोगों से भी मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

सेक्टर-58 पुलिस की बड़ी कार्रवाई

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने छोटा डी पार्क, सेक्टर-62 की ओर जेपी कॉलेज रोड से तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश, गजेंद्र और पवन उर्फ गुंडी के रूप में हुई है।

12 लूटे मोबाइल और हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की जा रही एक एर्टिगा कार, एक अवैध तमंचा और दो चाकू भी पुलिस के हाथ लगे हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हापुड़ में फैक्टरी हादसा: क्रेन का हुक टूटने से मजदूर की मौत; सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

एर्टिगा कार से करते थे वारदात

एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपराध का तरीका कबूल किया है। वे एर्टिगा कार में सवार होकर नोएडा और आसपास के इलाकों के पार्कों में जाते थे। वहां पहले से मौजूद जोड़ों को निशाना बनाते थे।

तस्वीरें खींचकर करते थे ब्लैकमेल

आरोपी पार्कों में बैठे जोड़ों की चोरी-छिपे तस्वीरें खींच लेते थे। इसके बाद उन्हें तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था। डर के मारे लोग अपने मोबाइल फोन और नकदी आरोपियों को सौंप देते थे। इस तरह गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया।

अकेले राहगीरों को भी बनाते थे शिकार

गिरोह के सदस्य सिर्फ पार्कों तक ही सीमित नहीं थे। रात के समय अकेले आने-जाने वाले राहगीरों को भी ये लोग निशाना बनाते थे। सुनसान जगह देखकर वे मोबाइल फोन और पैसे लूट लेते थे, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई थी।

मेरठ के काले कोट पर आया अखिलेश यादव का दिल, सैफई आवास पर पहुंचे वेस्ट यूपी के टेलर, जानें पूरा मामला

दिल्ली में बेचते थे लूटे मोबाइल

पुलिस जांच में सामने आया है कि छीने गए मोबाइल फोन आरोपियों द्वारा दिल्ली में बेचे जाते थे। मोबाइल बेचकर जो रकम मिलती थी, उसे तीनों आपस में बांट लेते थे। इस नेटवर्क के जरिए गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

जोमैटो डिलीवरी बॉय से छीना मोबाइल

पुलिस के अनुसार, आरोपी गजेंद्र सोलंकी से बरामद एक मोबाइल फोन 20 दिसंबर की रात सेक्टर-62, नोएडा में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से छीना गया था। इस सुराग से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।

शातिर अपराधी, बढ़ सकती है गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके आपराधिक इतिहास और अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 22 December 2025, 5:54 AM IST