Noida Engineer Death: फरार आरोपियों का अब बैंक अकाउंट होगा फ्रीज, इन 4 बिल्डरों की तलाश में जुटी पुलिस

सेक्टर-150 में पानी भरे गड्ढे में डूबकर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में फरार बिल्डर पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बैंक खाते फ्रीज करने की तैयारी, आरोपी अब भी फरार।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 January 2026, 6:29 AM IST
google-preferred

Noida: नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-150 स्थित टी-प्वाइंट के पास एक ऐसी लापरवाही सामने आई, जिसने एक होनहार इंजीनियर की जान ले ली। मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए प्लॉट में भरे पानी में डूबने से इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस अब फरार आरोपियों पर लगातार दबाव बढ़ा रही है। घटना के बाद से लोटस ग्रीन बिल्डर के मालिक निर्मल सिंह फरार हैं और आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बैंक खाते फ्रीज करने की तैयारी में पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब जांच एजेंसियां लोटस ग्रीन बिल्डर कंपनी के बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही बिल्डर के निजी सहायकों, करीबियों और सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं लोगों के जरिए निर्मल सिंह की लोकेशन तक पहुंचा जा सकता है।

मेरठ वालों ने मलाइका अरोड़ा को खूब नचाया, अर्जुन कपूर और नेहा धूपिया ने भी लगाए ठुमके

मोबाइल स्विच ऑफ, सर्कुलर नोटिस जारी

घटना के बाद से ही फरार बिल्डर निर्मल सिंह का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस ने उसके कॉल डिटेल और बैंक लेनदेन की जानकारी निकलवाई है। निर्मल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है। साथ ही, पुलिस ने सर्कुलर नोटिस भी जारी किया है ताकि आसपास के राज्यों की पुलिस की मदद से उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

अब तक तीन आरोपी जेल, चार अभी भी फरार

युवराज की मौत के मामले में पुलिस अब तक लोटस ग्रीन बिल्डर कंपनी के निदेशक रवि बंसल, सचिन करनवाल और एमजेड विशटाउन बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी निर्मल सिंह के साथ मनोज कुमार, संजय कुमार और अचल वोहरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को अदालत में होनी है।

दो लड़कों से नैन लड़ाना 16 साल की लड़की को पड़ी भारी, मौत से चुकानी पड़ी Love Triangle की कीमत

बहन-जीजा को मिला वीजा, परिवार में मातम

इस बीच यूरेका सोसायटी निवासी युवराज मेहता की आत्मा की शांति के लिए सोसायटी में शोक सभा का आयोजन किया गया। युवराज की बहन और जीजा यूके में रहते हैं, लेकिन वीजा न मिलने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके थे। युवराज के करीबी दोस्त पंकज ने बताया कि अब दोनों को भारत आने का वीजा मिल गया है और वे इस सप्ताह देश पहुंच सकते हैं। युवराज के पिता राजकुमार मेहता पहले ही पत्नी को खो चुके हैं और बेटे की मौत के बाद अकेले रह गए हैं। परिवार में अभी भी गहरा दुख और सवालों का सन्नाटा पसरा है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 27 January 2026, 6:29 AM IST

Advertisement
Advertisement