दो लड़कों से नैन लड़ाना 16 साल की लड़की को पड़ी भारी, मौत से चुकानी पड़ी Love Triangle की कीमत

लखनऊ के पारा इलाके में लव ट्राएंगल के चलते 16 साल की नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। मिलने बुलाकर सफारी में गला घोंटा गया और शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 January 2026, 12:40 AM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ में एक नाबालिग लड़की की हत्या ने हर किसी को दहला दिया है। लव ट्राएंगल, दोस्ती और शक की आग में चार युवकों ने मिलकर 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उसे मिलने के बहाने बुलाया गया, फिर टाटा सफारी में बिठाकर गला घोंट दिया गया और सबूत मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या लगे। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुई कहानी

मामला पारा थाना क्षेत्र के नरपत खेड़ा का है। यहां रहने वाली 16 साल की किशोरी 13 जनवरी को घर से लापता हो गई थी। अगले दिन उसकी मां ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि अंशू गौतम उर्फ लक्की उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उन्हें लगातार भरोसा दिलाया जाता रहा कि बेटी मिल जाएगी।

इश्क़ इतना कि मुंबई से गाजीपुर आ गया प्रेमी, गुस्सा इतना कि आते ही सिर फोड़कर कर दिया महबूबा का मर्डर, पढ़ें सनसनीखेज खबर

दोस्त से बात बनी मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि 20 साल के अंशू गौतम की लड़की से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी और वह उससे प्रेम करता था। बाद में उसे पता चला कि लड़की उसके ही दोस्त आशिक यादव से भी फोन पर बात करने लगी है। लड़की को यह जानकारी नहीं थी कि दोनों आपस में दोस्त हैं। इसी बात को अंशू और आशिक ने अपना अपमान मान लिया और लड़की को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

सफारी में बैठाकर की हत्या

13 जनवरी की शाम अंशू ने लड़की को फोन कर मिलने बुलाया। जैसे ही वह पहुंची, उसे टाटा सफारी में बैठा लिया गया। जहां अंशू के साथ आशिक यादव, रिशू यादव और वैभव सिंह राजपूत पहले से मौजूद थे। चलती गाड़ी में लड़की के साथ मारपीट की गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

सरकार हुई फेल! अब कांग्रेस नेता करेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा, 24 घंटे तैनात रहेंगे 150 लोग

शव रेलवे ट्रैक पर रखकर रची साजिश

एसएचओ सुरेश सिंह के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सरोजनी नगर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर इस तरह लिटाया कि मामला आत्महत्या लगे। ट्रेन की चपेट में आने से मृतका का सिर धड़ से अलग हो गया। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने अपने और लड़की के मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिए।

थाने में फूटा परिवार का दर्द

चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मृतका के परिजन पारा थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। मां हाथ जोड़कर पुलिस से बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग करती रही। करीब 20 मिनट तक थाने में गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 January 2026, 12:40 AM IST

Advertisement
Advertisement