हिंदी
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार में 27000 स्कूलों को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। कुछ स्कूलों को कंपोजिट करने की बात कही है। अभी तक कंपोजिट स्कूल तो नहीं खुला मगर शराब की दुकान कंपोजिट जरूर खुली है।
लोगों को संबाधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद रावण
Bahraich: बहराइच में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल तो कम खुले मगर शराब की दुकानें ज्यादा खुली। कानून और बिजली व्यवस्था बदतर होती जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
कोतवाली देहात इलाके के सांवरिया रिजॉर्ट पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार में 27000 स्कूलों को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। कुछ स्कूलों को कंपोजिट करने की बात कही है। अभी तक कंपोजिट स्कूल तो नहीं खुला मगर शराब की दुकान कंपोजिट जरूर खुली है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में इस पार्टी का असर देखने को जरूर मिलेगा। अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान व्हाट डोनाल्ड ट्रंप को आठवां स्थान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा देश पहले से ही सम्मान पा रहा है हमारा देश पहले स्थान पर रहे इस पर हमें गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि संसद में जो चर्चा होगी वह सकारात्मक चर्चा होगी लोगों के मन में जो भी भ्रम है चर्चा के जरिए सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की सेवा व जवानों के पराक्रम के लिए बधाई देते हैं। इसमें शहीद हुए जवानों के प्रति प्रार्थना करता हूं व संवेदना व्यक्त करता हूं।
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर किए जा रहे रिवीजन को लेकर उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं इस पर आयोग व सरकार को जवाब देना चाहिए। बसपा द्वारा पहल पर गठबन्धन की बात पर कहा कि मैं अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं सड़कों पर मेरे कार्यकर्ता उतर रहे हैं। मुझे लगता है कि जनता अपना आशीर्वाद अब देगी। पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा इस्तीफा मांगने के मामले में बोले की लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखनी आती है। वह भी रख सकते हैं। सब रख सकते हैं। आने वाले दिनों में समय जवाब देगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।