निचलौल में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें सिसवा बाजार निवासी राहुल की मौत हो गई। जबकि प्रिंस और शिवा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 November 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर स्थित सेमरहना गांव के पास तीन बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाइक के उड़े परखच्चे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 9 बजे तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झुलनीपुर की ओर से लौट रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी।

दो की हालत गंभीर

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सिसवा बाजार निवासी राहुल (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रिंस (22 वर्ष) और शिवा (20 वर्ष) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा- ट्रक से भिड़ी आर्टिका, छह की मौके पर मौत, मचा कोहराम

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक राहुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि तीनों युवक किसी काम से झुलनीपुर गए थे और रात में लौटते समय यह हादसा हुआ।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।

Gorakhpur Crime News: पुरानी रंजिश पर भड़की हिंसा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई; जानें क्या है पूरा मामला

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर रात के समय रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधारने और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 November 2025, 10:16 AM IST