बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा- ट्रक से भिड़ी आर्टिका, छह की मौके पर मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के फतेहपुर के कल्याणी नदी पुल पर देर रात हुआ भीषण हादसा। आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। छह लोगों की मौके पर मौत और दो गंभीर घायल, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफरकिए गए।

Updated : 4 November 2025, 9:44 AM IST
google-preferred

Barabanki: जिले में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तहसील फतेहपुर के कल्याणी नदी पुल पर एक तेज रफ्तार आर्टिका कार (Ertiga) और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

घटना का दर्दनाक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे देवा की ओर से फतेहपुर जा रही एक आर्टिका कार जब कल्याणी नदी के पुल पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस दल तुरंत मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Barabanki Road Accident: कार की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; परिवार में मचा कोहराम

मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा अत्यंत दर्दनाक है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार चालक मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र का निवासी था, जबकि बाकी सात लोग फतेहपुर कस्बे के रहने वाले थे। मृतकों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

डीएम ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Barabanki Accident

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

तेज रफ्तार और अंधेरे ने ली जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि कल्याणी नदी का पुल रात के समय बेहद खतरनाक साबित होता है। पुल पर न तो पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है और न ही रिफ्लेक्टर लगे हैं, जिससे वाहनों के चालकों को सामने से आने वाले वाहन का अंदाजा नहीं लग पाता। लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर अंधेरा था और ट्रक की तेज रफ्तार ने टक्कर को और भयावह बना दिया।

स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया, “पुल पर कई बार हादसे हो चुके हैं। रोशनी की कमी और ओवरस्पीडिंग इसकी सबसे बड़ी वजह है। प्रशासन को यहां ट्रैफिक सिग्नल और चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए।”

घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल दोनों लोगों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया है। उसकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रशासन ने की जांच शुरू

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है, जो यह पता लगाएगी कि घटना के लिए मुख्य रूप से कौन से कारक जिम्मेदार थे- तेज रफ्तार, लापरवाही या प्रकाश व्यवस्था की कमी।

Barabanki: डीएम ने छठ पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, घाटों पर सुरक्षा और सुविधा पर दिए निर्देश

मृतकों के परिजनों में कोहराम

घटना की खबर मिलते ही फतेहपुर और आसपास के गांवों में मातम छा गया। जैसे ही मृतकों की पहचान की जानकारी घरों तक पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने और प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 4 November 2025, 9:44 AM IST