आशुतोष हत्याकांड में नया मोड़: आरोपी की हथियार लहराते फोटो वायरल; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में हत्या के आरोपी गोपाल सिंह की तमंचे संग फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 July 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

Hardoi: जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र स्थित अनंगपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की अवैध तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि वायरल फोटो में दिख रहा युवक गोपाल सिंह पुत्र गुड्डू सिंह वही है, जिस पर अपने ही दोस्त आशुतोष सिंह की हत्या का गंभीर आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फोटो सामने आने के बाद जहां ग्रामीणों में डर और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस पर भी मामले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि बीते 19 जून को भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था, जिसकी पहचान अनंगपुर निवासी गिरीश सिंह पुत्र आशुतोष सिंह के रूप में हुई थी। उसी स्थान पर गोपाल सिंह भी अर्ध-चेतन अवस्था में मिला था।

अवैध तमंचे संग तस्वीर वायरल

परिजनों ने शुरू से ही मामले को हत्या बताते हुए गोपाल सिंह पर संदेह जताया और थाने में तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में केस दर्ज नहीं किया। पीड़ित पिता गिरीश सिंह ने बताया कि उनके बेटे आशुतोष की हत्या की गई और उन्होंने इस संबंध में पाली थाने में गोपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Murder case in Hardoi

अवैध तमंचे संग आरोपी गोपाल सिंह

आख़िरकार गुरुवार को गिरीश सिंह ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा को सौंप दी है।

हत्या के शक में घिरा गोपाल सिंह

इसी बीच रविवार को सोशल मीडिया पर गोपाल सिंह की एक और सनसनीखेज फोटो सामने आई, जिसमें वह खुलेआम नाजायज तमंचे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है। वायरल फोटो ने न केवल परिजनों की पीड़ा को और गहरा कर दिया, बल्कि क्षेत्र में दहशत और नाराजगी भी फैला दी है।

इस मामले में पचदेवरा थाना प्रभारी अब्दुल जब्बार खां ने कहा कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है और आरोपी गोपाल सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आरोपी इस तरह खुलेआम हथियार के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाता और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कानून व्यवस्था को चुनौती नहीं देता।

अब मामला उच्च अधिकारियों की निगरानी में है और सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल के सबूत, वायरल फोटो और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की दिशा तय की जा रही है।

Location : 

Published :