मालदा टाउन से गोमती नगर तक की नई यात्रा: अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का शानदार आगाज़, इस दिन से होगी शुरू

रेलवे प्रशासन ने मालदा टाउन-गोमती नगर के बीच नई “अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस” शुरू की है। यह गैर-वातानुकूलित प्रीमियम ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। जानिये इससे जुड़ी सारी जानकारी

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 July 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों के लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। बता दें कि मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस के साथ अब पूर्वी और उत्तर भारत के बीच यात्रा और भी सुगम और सुखद होने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस नई ट्रेन का उद्घाटन 18 जुलाई को भागलपुर से हरी झंडी दिखाकर किया, जो गाड़ी संख्या 03435 के रूप में अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी। नियमित रूप से यह ट्रेन 24 जुलाई से मालदा टाउन से प्रत्येक बृहस्पतिवार को और गोमती नगर से 25 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन न केवल समय की पाबंदी और सुविधाओं का प्रतीक है, बल्कि रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

ट्रेन में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

यह अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ और दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, फायर डिटेक्शन सिस्टम, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं के साथ यह ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एल.एस.एल.आर.डी., 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 पैंट्रीकार शामिल हैं।

शनिवार को पहुंची गोमती नगर

उद्घाटन विशेष गाड़ी (03435) भागलपुर से सुबह 11:45 बजे रवाना हुई और शनिवार को सुबह 8:30 बजे गोमती नगर पहुंची। यह ट्रेन सुलतानगंज, जमालपुर, किऊल, गया, वाराणसी, अयोध्या धाम जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर निकली। नियमित रूप से, गाड़ी संख्या 13435 मालदा टाउन से हर बृहस्पतिवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी में, 13436 गोमती नगर से हर शुक्रवार को शाम 6:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि मालदा, भागलपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ेगा। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो किफायती दामों में आरामदायक यात्रा का अनुभव चाहते हैं। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को शुरू करके क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 July 2025, 3:58 PM IST