पुरानी रंजिश में विधवा मां-बेटे पर पड़ोसियों का हमला, पुलिस की उदासीनता पर पीड़िता ने लगाई गुहार

फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक किला पर में बुधवार की रात एक गरीब विधवा और उसके बेटे को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने जमकर पीटा।

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक किला पर में बुधवार की रात एक गरीब विधवा और उसके बेटे को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने जमकर पीटा। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन दो दिन गुजरने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई।

पुरानी रंजिश के चलते बहस शुरू...

जानकारी के मुताबिक,   विधवा ऊषा देवी ने बताया कि उनका पुत्र संजय कुमार 20 अगस्त की शाम करीब आठ बजे घर के दरवाजे के पास खड़ा था। तभी एक आवारा कुत्ता घर की ओर आने लगा, जिसे संजय ने पत्थर मारकर भगाया। इसी बात को लेकर पड़ोस में चबूतरे पर बैठे विवेक कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता ने पुरानी रंजिश के चलते बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगा।

Barabanki Drugs Case: बाराबंकी में फलफूल रहा था अवैध गांजे का धंधा, पुलिस ने लाखों का गांजा किया जब्त

बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी...

हंगामा सुनकर ऊषा देवी बाहर आईं और विरोध किया तो विवेक अपने भाई अभिषेक, पिता सुरेश, चाचा दिनेश व परिवार की महिलाओं सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से टूट पड़ा। आरोप है कि सभी ने मिलकर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने न तो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और न ही एनसीआर लिखी। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

Share Market: छह दिनों की तेजी के बाद HDFC और रिलायंस में बिकवाली से बाजार ध्वस्त, 694 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

हेल्पलाइन से आश्वासन दिया गया...

मिली जानकारी के मुताबिक,   थाने से न्याय न मिलने पर ऊषा देवी ने 22 अगस्त को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। हेल्पलाइन से आश्वासन दिया गया कि अगले चार घंटे में पुलिस कार्रवाई करेगी। अब देखना है कि पीड़िता की शिकायत पर प्रशासन कितनी गंभीरता दिखाता है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 August 2025, 8:32 PM IST