

नगर बाजार में 10 वर्षीय बच्ची की करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
करेंट लगने से बच्ची की मौत
बस्ती: नगर बाजार थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। जहां, 10 वर्षीय मासूम शालू पुत्री राम भगत, जो सोमवाली वाली बाजार की निवासी थी, अपने घर लौटते समय एक ऐसी त्रासदी का शिकार हो गई, जिसने न केवल उसके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डुबो दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मासूम शालू किसी कार्य से गांव गई थी। घर लौटते समय रास्ते के किनारे खड़े एक विद्युत पोल में लगे अर्थिंग वायर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस वायर में करंट दौड़ रहा था, जिसकी वजह से मासूम गंभीर रूप से झुलस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शालू की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही इस हादसे का कारण बनी। उनका कहना है कि विद्युत पोल में अर्थिंग रॉड की अनुपस्थिति और ठीक ढंग से मेंटेनेंस न होने के कारण यह त्रासदी हुई। कई ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस पोल से करंट की शिकायतें थीं, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। क्या यह लापरवाही जानबूझकर थी? या फिर यह केवल एक तकनीकी चूक थी? यह सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है। क्या विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक मासूम की जान ली या फिर इसके पीछे कोई और कारण है? ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।