हिंदी
रायबरेली के अटावां गांव में पूर्व प्रधान स्वर्गीय दिलीप सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। देश भर से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया।
दंगल प्रतियोगिता
Raebareli: रायबरेली के परशदेपुर क्षेत्र के अटावां गांव में बुधवार को कुश्ती प्रेमियों के लिए बड़ा पर्व रहा। स्वर्गीय दिलीप सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए नामचीन पहलवानों ने अपनी जबरदस्त कुश्ती कला का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया। गांव की मिट्टी पर गूंजती ताली और दर्शकों का उत्साह इस आयोजन की खासियत रहा।
इस भव्य प्रतियोगिता में दंगल केसरी का खिताब सलोन के पहलवान मो. साकिर नूर ने अपने नाम किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलवान शेरू को कड़े मुकाबले के बाद पराजित किया। फाइनल में प्रवेश करने से पहले शेरू ने दिल्ली के पहलवान विकास को हराया, जबकि साकिर नूर ने हरियाणा के सनी को मात देकर फाइनल का टिकट कटा।
रायबरेली में कोडीन कफ सिरप के खेल का खुलासा, फर्जी दवा फर्मों में मचा हड़कंप
राष्ट्रीय दंगल में कई मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांचक रहे। सैफई (इटावा) के जॉनी पहलवान और रायबरेली के छोटू पहलवान के बीच हुई कुश्ती में छोटू पहलवान विजयी रहे। वहीं, लखनऊ के कलाम और लालगंज के वीरेंद्र पहलवान का मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
महिला पहलवानों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। सूची की कोमल सिंह ने डीह की नंदनी और बाद में डीह की सुधा को हराकर विजेता बनीं। उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
अन्य मुकाबलों में बसंतीपुर के ललित पहलवान ने शिवकुमार को हराया, डीह के सावन पहलवान ने जायस के घनश्याम को मात दी। हरियाणा के जॉनी पहलवान ने इटावा के सनी को शिकस्त दी, लखनऊ के गोलू पहलवान ने मथुरा के अमित को हराया। लालगंज के झबरा गांव के सूरज सिंह ने लखनऊ के मो. कलाम को पराजित किया।
प्रतियोगिता के आयोजक संजय सिंह और संरक्षक पिंटू सिंह ने सभी अतिथियों और पहलवानों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन सरवर शेख और हरिश्चंद्र ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका गुलशेर ने निभाई। इस मौके पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र बहादुर सिंह, आजाद सिंह, पप्पू मिश्रा, सुरेश कुमार निर्मल, अभय सिंह, एमपी सिंह, जयकेश सिंह, शैलेस सिंह, वीरेंद्र सिंह, जयकरन सिंह, सतीश तिवारी, रामबरन सिंह सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।