मुजफ्फरपुर में तीन मंजिला मकान में भीषण आग, 5 की मौत; जानें क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत। शुरुआती जांच में AC ब्लास्ट की आशंका। पुलिस, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी। घटना से इलाके में दहशत।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 November 2025, 10:42 AM IST
google-preferred

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। वार्ड-13 में नेता रोड स्थित तीन मंजिला मकान में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब आग की लपटें और धुआं उठते देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं।

AC विस्फोट से आग लगने की आशंका

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में लगा एयर कंडीशनर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। लेकिन आग लगने के सही कारण की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम और अग्निशमन विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने से पहले तेज धमाके की आवाज सुनी गई थी। कुछ ही मिनटों में पूरा मकान लपटों में घिर गया और अंदर फँसे लोग बाहर निकल नहीं पाए।

राहत और बचाव में जुटा प्रशासन

घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस, अग्निशमन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने स्थिति का निरीक्षण किया और राहत कार्यों को निर्देशित किया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मोहम्मद अमीर इसरार और अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी अमृता कुमारी भी टीम के साथ पहुंचे और आग पर नियंत्रण करने में जुट गए।

अग्निशमन विभाग ने काफी प्रयासों के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान के लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ सकती है।

मुजफ्फरपुर में काला धंधा: यूरिया खाद की कालाबाजारी, 266 की बोरी किसानों को 500 रुपये में मिल रही

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद गहरी नाराजगी और डर का माहौल है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर AC ब्लास्ट की वजह से ऐसी घटना हुई है तो क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

मोतीपुर की इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या AC में कोई तकनीकी खराबी थी या वायरिंग में लापरवाही? क्या आग बुझाने के इंतजाम मौजूद थे? इन सभी सवालों के जवाब जांच रिपोर्ट के बाद ही मिलेंगे।

मुजफ्फरपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, जानें पूरा मामला

फिलहाल, पुलिस और अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। यह घटना बिहार में हाल के वर्षों में हुई सबसे भयावह घरेलू अग्निकांडों में से एक है।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 15 November 2025, 10:42 AM IST