

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की घटना हुई थी, जिसमें तीन क्विंटल गौमांस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा फरार आरोपितों की तलाश जारी थी।
Symbolic Photo
Muzaffarnagar: नगर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर और वांछित गौकशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपित गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, एक मस्कट, दो चाकू, गौकशी के उपकरण और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
क्या है पूरा मामला
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की घटना सामने आई थी। मौके से पुलिस ने करीब तीन क्विंटल गौमांस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की थी। इस मामले में शामिल आरोपित मौके से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
BJP को फिर लगा एक झटका: बिहार चुनाव से पहले इस विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी पिछड़ों का…
इन 3 बदमाशों को लगी गोली
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बाननगर अंडरपास के पास पहुंची, जहां आरोपित गौकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश सोनू उर्फ फरीद (निवासी सीकरी थाना भोपा), फुन्ना उर्फ नजर (निवासी सीकरी) और मुजफ्फर उर्फ काला (निवासी दधेड़ू थाना चरथावल) घायल हो गए। दूसरे दो बदमाश फैसल (निवासी मिमलाना नगर कोतवाली) और तनवीर (निवासी दधेड़ू थाना चरथावल) को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने खंजापुर में पूर्व गौकशी की वारदात को स्वीकार किया है।
ट्रंप बनाम जिनपिंग: क्या 100% टैरिफ के बाद होगी मीटिंग कैंसिल? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया जवाब
बदमाशों के कब्जे से क्या-क्या मिला?
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, एक मस्कट, दो चाकू, गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मुठभेड़ के दौरान कुछ आरोपी घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बरामद हथियारों और उपकरणों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, गैंग के आपराधिक नेटवर्क और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से गौकशी और अवैध गतिविधियों में लिप्त था। मामले में गहन पूछताछ जारी है।