मेरठ में हिस्ट्रीशीटर का मर्डर: बर्थडे पार्टी से वापस नहीं लौटा आदि गुर्जर, जिगरी यारों पर शक की सुई

मेरठ के गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर अंकित उर्फ आदि गुर्जर का शव मवाना खुर्द में पाया गया। अंकित बीती रात अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था और उसके बाद लापता हो गया था। पुलिस ने शव की पहचान अंकित के रूप में की है, जबकि अंकित के परिवार ने दोस्तों पर शक जताया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 August 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

Meerut: मेरठ के गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर 27 वर्षीय अंकित उर्फ आदि गुर्जर का शव मवाना खुर्द क्षेत्र में मिला है। वह बीती रात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था, लेकिन अगले दिन उसकी लाश मिली। परिजनों ने मामले में शक जताते हुए अंकित के दोस्तों के खिलाफ मवाना थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार सुबह 8:00 बजे से गायब था आदि गुर्जर

अंकित गंगानगर थाना क्षेत्र के न्यू मीनाक्षीपुरम गली-4 में अपने परिवार के साथ रहता था। वह और उसके पिता कमल सिंह ई-रिक्शा चलाते थे। परिजनों ने बताया कि अंकित गुरुवार सुबह 8:00 बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था और शाम 8:00 बजे पत्नी दिव्या को फोन किया। दिव्या से उसने बताया था कि सलारपुर में दोस्त रोहन जाट की बर्थडे पार्टी में जा रहा है और एक घंटे में घर लौटेगा, लेकिन 10:00 बजे के आसपास दिव्या ने फिर से अंकित को फोन किया तो उसने जल्द घर आने की बात कही।

आदि गुर्जर के दोस्त शिवम पंडित को किया कॉल

रात करीब 12:30 बजे फोन बंद हो गया। दिव्या और अंकित के छोटे भाई अंकुर ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अंकुर ने अंकित के दोस्त शिवम पंडित से संपर्क किया। शिवम ने बताया कि कुछ लड़के उसको और आदि गुर्जर को ट्रांसलेम कॉलेज के पास लेकर गए थे। वहां पर लड़कों ने शिवम को छोड़ दिया और आदि गुर्जर को अपने साथ ले गए।

कैसे शव तक पहुंची पुलिस?

शिवम की जानकारी के बाद अंकुर ने गंगानगर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों से पता किया। मवाना पुलिस ने बताया कि मवाना खुर्द में एक शव मिला है। अंकुर ने वहां पहुंचकर शव की पहचान अंकित के रूप में की गई।

अंकित उर्फ आदि गुर्जर के घर में कौन-कौन?

अंकित के परिवार में पिता कमल, मां पुष्पा, पत्नी दिव्या, सात साल की बेटी खुशी, छोटा भाई अंकुर, अंकित की पत्नी और दो शादीशुदा बहनें हैं। अंकित और उसके पिता ई-रिक्शा चलाते थे, जबकि छोटा भाई कार ड्राइवर है। हाल ही में 9 अगस्त को अंकित की बेटी खुशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था। जिसमें उनके ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए थे। अंकित के दोस्त रोहन जाट और शिवम पंडित उसके करीबी थे। हालांकि, घटना के बाद से शिवम ने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया है और वह भी लापता है। वहीं, रोहन जाट का भी कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का क्या कहना है?

गंगानगर थाना प्रभारी के अनुसार ने बताया कि अंकित उर्फ आदि गुर्जर पर गंगानगर थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। साथ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंकित की हत्या क्यों हुई और किसने की?

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 15 August 2025, 6:54 PM IST

Advertisement
Advertisement