

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में एक 6 वर्षीय मासूम का शव गांव के बाहर बाग के पास नाले में नग्न अवस्था में पड़ा मिला।
हरदोई में बड़ा हादसा
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पचदेवरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह से लापता एक 6 वर्षीय मासूम का शव गांव के बाहर बाग के पास नाले में नग्न अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी रवि शुक्ला की 6 वर्षीय पुत्री रिशु उर्फ अविका बीते दिन यानी रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई भी पता नहीं चला। तो उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की और गांव के ही एक सेवानिवृत्त फौजी के यहां काम कर रहे मजदूर पर शक जाहिर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस
वहीं बच्ची का शव गांव के बाहर नाले से बरामद हुआ हालांकि परिजन रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में शख्य कार्यवाही के निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए।
संदिग्ध आरोपी पुलिस हिरासत में
वहीं परिजन रात में ही बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के लिए कह रहे थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर रात में ही बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है मामले में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।